आज शाम को यमुना पर से द्वारका वापिस आते हुए एक एड का बोर्ड देखा जिंदगी का प्लान बदलो एम् टी एस .
एक पैसा प्रति मिनट फॉर लाईफ...........
पड़ते ही मैं तो हैरान रह गया एक पैसा प्रति मिनट
इस तरह एक दिन का हुआ ८६४/- रुपया
सोचा अगर भगवन की तरफ़ से ऐसे ही प्लान बदलने का नोटिस आ जाए तो क्या होगा
अच्छे अच्छे की हवा ख़राब हो जाएगी
और अगर प्रीपेड हुआ तो हालात और भी ख़राब ,
बापू कहेगा बेटा मेरा रीचार्ज ख़तम हो रहा है कुछ कर
बेटा कहेगा , बापू तुझे अपनी पड़ी है , अगर मैंने अपना रिचार्ज नही करवाया तो कल नोकरी पर कैसे जाऊँगा
और तेरी बहु का नहीं हुआ तो सुबह चाय कोन बना कर देवेगा
बापू तू चिंता मत कर , अगर तेरा रिचार्ज अगर ख़तम हो भी गया तो क्या फरक पड़ेगा
अब तेरे भरोसे कोन सी सरकार रुक रही है
जमीं जायदाद तुने कोई बनाई ही नहीं , तो रिचार्ग की चिंता कहे करता है ।
और अगर भगवान ने नोटिस दिया की रिचार्ज के लिए रोज मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च जाना पड़ेगा
तो धरम के ठेकेदारों की तो चांदी हो जाएगी
मुकेश अम्बानी तो एक ही बार में दर्शन कर के जल्दी से रिचार्ज करवा लेगा
पर आम आदमी तो लाईनों में ही लगा रह जावेगा
शाम को कहीं नंबर आया तो रिचार्ज हो गया नहीं तो बेचारे की साँस लटकती रह जावेगी गहर जा कर कहेगा ---
हे भाग वान आज रीचार्ज नहीं हो पाया ,वो लाइन में आगे दो तीन सौ नेता , तथा १५०-२०० उद्योगपति वी आई पी कोटे से लग गए हमारा नंबर कहाँ आता है ,
पता नहीं सुबह तक बेलेंस जीरो ही ना हो जावे
.....................
बेचारा आम आदमी ..............क्या करेगा यदि ऐसा हो गया तो
आप भी सोचो
शुक्रवार, 20 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत खूब कहा
जवाब देंहटाएंआज का सच यही है।कडवा है पर सच्चा है
हटाएं